Thursday, Mar 28 2024 | Time 20:47 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


वर्षा के विलंब के चलते जिंदा व्यक्ति की शव यात्रा निकाली गई

बड़वानी, 24 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में वर्षा के विलंब के चलते इंद्रदेव को मनाने के प्रयास में किए जा रहे टोटकों के अंतर्गत सेंधवा में आज एक जिंदा व्यक्ति की शव यात्रा निकाली गयी।
ऑटो रिक्शा यूनियन द्वारा पुराने बस स्टैंड क्षेत्र से शहर के मुख्य मार्गों पर निकाली गई उक्त शव यात्रा चर्चा का विषय बन गई। ऑटो रिक्शा के ऊपर एक जिंदा व्यक्ति को शव की तरह लिटा कर गाजे-बाजे और धूमधाम से उसकी शव यात्रा निकाली गई । शव बने व्यक्ति भालसे को भी इस यात्रा में कौतूहल का अनुभव हुआ और वह बार-बार उठकर दाएं बाएं देखने लगता था।
ऑटो रिक्शा यूनियन के सदस्यों ने बताया कि यह प्रतीकात्मक शवयात्रा इंद्रदेव को यह एहसास दिलाने के लिए निकाली गई कि वर्षा नहीं होने के चलते जीवित व्यक्ति की स्थिति मरणासन्न हो गई है।
बारिश के लिए किए जा रहे टोटकों के तारतम्य में कल जिले के पानसेमल में भी एक नकली मुर्दे की शव यात्रा निकाली गई थी।
पानसेमल के लोगों ने कल अच्छी बारिश की कामना को लेकर कस्बे में नकली मुर्दे की अर्थी निकाली और श्मशान घाट ले जाकर उसका अंतिम संस्कार भी किया। यह अंतिम यात्रा पूरी तरह असली नजर आ रही थी जिसमें पटाखे भी फोड़े गए और ढोल ताशे भी बजाये गये। यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे ।
बड़वानी जिले में अब तक 241.7 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई है जो पिछले वर्ष इसी दिन हुई वर्षा से 63 मिली मीटर कम है।
सं.व्यास
वार्ता
image