Friday, Mar 29 2024 | Time 04:18 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


राशन कार्ड नवीनीकरण में अवैध वसूली के दोषियों के विरुद्ध अपराधिक मामला

पत्थलगांव, 25 जुलाई (वार्ता) छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में राशनकार्ड नवीनीकरण के नाम पर ग्रामीणों से अवैध वसूली करने की शिकायत मिलने पर कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने पुलिस को अवैध उगाही में शामिल लोगों के खिलाफ जाँच और कानूनी कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है।
अधिकारिक सूत्रों के अनुसार में कलेक्टर जशपुर को जनदर्शन कार्यक्रम में दुलदुला विकासखंड के ग्राम मकरीबंधा के ग्रामीणों ने राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए हर कार्डधारी से 340 रुपए की अवैध वसूली किए जाने की शिकायत मिली थी। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि गांव के आवास मित्र प्रेमराम यादव, सरपंच सिलाम्बर बाग, उपसरपंच ईश्वरचंद यादव तथा सचिव विश्वेश्वर यादव के आदेश के अनुसार अवैध वसूली की जा रही है।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर ने पुलिस को अपराधिक मामला दर्ज करने के साथ एसडीएम कुनकुरी को भी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
सं बघेल
वार्ता
image