Saturday, Apr 20 2024 | Time 13:50 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में 48 घंटों के दौरान कई स्थानों पर भारी बारिश

भोपाल, 26 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश में अगले 48 घंटों के दौरान प्रदेश के 26 जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विज्ञान भोपाल केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक पी सी साहा ने आज “यूनीवार्ता” को बताया कि बंगाल की खाड़ी पर बना कम दबाव का क्षेत्र एवं साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से आ रही पर्याप्त नमी से 48 घंटों के दौरान प्रदेश में अनेक स्थानों पर भारी बारिश होने की चेतावनी मौसम विभाग ने दे दी है। उन्होंने बताया कि 31 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में एक और सिस्टम बन रहा है।
उन्होंने बताया कि उज्जैन, मंदसौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर, होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, राजगढ़, रायसेन, सीहोर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, श्योपुर, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, खंडवा, सागर, दमोह, छतरपुर, रीवा, सतना और छिंदवाड़ा जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
प्रदेश में आज होशंगाबाद, में 66 मिमी, श्योपुर 48, पचमढ़ी 24, गुना 18, नौगांव 17 मिमी तथा कुछ अन्य स्थानों पर 8 से 10 मिमी वर्षा हुई है। जबकि पिछले चौबीस घंटों के दौरान श्योपुर में 147 मिमी, गुना 144़ 8, होशंगाबाद 77, पचमढ़ी 65, सिवनी 57़ 4, दमोह 49, सागर और खंडवा में 46 मिमी, छिंदवाड़ा 42, भोपाल 37़ 4, रायसेन 28 और रीवा में 18 मिमी वर्षा हुई है।
राजधानी भोपाल में आज दिन भर बादल छाये रहे और शहर में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हुई है।
अगले चौबीस घंटों में प्रदेश में अनेक स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है। भोपाल में भी तेज हवा के साथ वर्षा हो सकती है।
व्यास नाग
वार्ता
image