Saturday, Apr 20 2024 | Time 08:49 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बस्तर में बारिश से नदी नाले उफान पर

जगदलपुर, 28 जुलाई (वार्ता) छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। इन्द्रावती नदी, सबरी नदी, संकनी-डंकनी तथा मिंगाचल नदी पर जल स्तर बढ़ रहा है। हालांकि इसी दौरान कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
अाधिकारिक सूत्रों के अनुसार बीजापुर जिले में अतिभारी बारिश हो रही है। बताया जाता है कि उसूर ब्लॉक में प्रदेश में सबसे ज्यादा 130 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। इधर बीजापुर जिले में झमाझम बारिश से नदी-नालों का जलस्तर बढ़ जाने से लोगों की आवाजाही भी प्रभावित हो रही है। किरंदुल में हो रही बारिश के चलते बंगाली कैंप में एक मकान ढह गया। इसके साथ ही तेज हवा से कुछ जगहों पर पेड़ की डालियां भी टूट गयी हैं।
बस्तर जिले में बारिश हल्की से मध्यम रही, लेकिन बास्तानार ब्लॉक में 93.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है। हालांकि अब तक इंद्रावती नदी का जलस्तर सामान्य बना हुआ है। बस्तर संभाग में हो रही बारिश में जहां बीजापुर जिले के बीजापुर ब्लॉक में 122.0 मिमी बारिश हुई, जबकि भैरमगढ़ में भी 104.0 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
दो दिनों से लगातार हो रही है झमाझम बारिश से शबरी नदी उफान पर है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि ऐसी ही बारिश अगर आज भी जारी रही तो बाढ़ की स्थिति बन जाएगी। इधर नदी का जलस्तर बढऩे से इजरम और एर्राबोर नाले भी लबालब चल रहे हैं। फिलहाल इंजरम पुल डूबने के कगार पर है।
भोपालपटनम में इंद्रावती नदी का जलस्तर 3.370 मीटर पर पहुंच गया है, जबकि यहां खतरे का निशान 17 मीटर पर है। ऐसे में अब भी इंद्रावती नदी खतरे के निशान से 13.360 मीटर नीचे बह रही है।
करीम बघेल
वार्ता
More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image