Thursday, Mar 28 2024 | Time 23:57 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


आयोग ने तीन मामलों में लिया संज्ञान

भोपाल, 29 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने मानव अधिकार हनन से जुड़े तीन मामलों में संज्ञान लेकर संबंधित अधिकारियों से जबाव-तलब किया है।
आयोग की ओर से आज जारी विज्ञप्ति के अनुसार आयोग ने मंदसौर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस पिटाई से एक व्यक्ति की हुई मौत पर परिजनों द्वारा आरक्षक पर मारपीट का आरोप लगाये जाने के मामले में पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस अधीक्षक से तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।
इसी प्रकार श्योपुर जिला जेल में कैदियों द्वारा स्थानीय विधायक बाबू जंडेल के जेल निरीक्षण के दौरान खाना को लेकर शिकायत करने के मामले में आयोग ने पुलिस महानिदेशक, जेल विभाग एवं जेल अधीक्षक से दो सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।
इसी तरह भोपाल शहर के केन्द्रीय जेल में नकली नोट छापने के आरोप में विचाराधीन कैदी सद्दाम की मौत पर पुलिस महानिदेशक, जेल विभाग एवं अन्य संबंधितों से प्रतिवेदन मांगा है।
नाग
वार्ता
image