Friday, Apr 19 2024 | Time 11:21 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बीएसएनएल भी बनायेगा आधार कार्ड

ग्वालियर, 30 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के ग्वालियर में अब आधार कार्ड बीएसएनएल (भारत संचार निगम लिमिटेड) के उपभोक्ता सेवा केन्द्रों से भी बनवाए जा सकेंगे।
यहां आधार कार्ड बनवाने और उनमें संशोधन का काम हो सकेगा। बीएसएनएल ग्वालियर में 13 नये आधार कार्ड सेंटर स्थापित कर रहा है। बीएसएनएल का पहला आधार कार्ड सेंटर इसी सप्ताह अचलेश्वर स्थित उपभोक्ता सेवा केन्द्र संतृप्ति में शुरू हो जायेगा।
बीएसएनएल ग्वालियर के महाप्रबंधक पंकज गुप्ता ने बताया कि बीएसएनएल के उपभोक्ता सेवा केन्द्रों पर आधार कार्ड का काम इसी सप्ताह शुरू किया जा रहा है। मशीनें लग रहीं हैं, इसके लिये कर्मचारी भी तैनात किये जा रहे हैं।
ग्वालियर में बीएसएनएल अधिकारियों की पहल से 13 केंद्रों पर 26 आधार कार्ड मशीनें लगाई जा रहीं है।
सं गरिमा
वार्ता
image