Friday, Apr 19 2024 | Time 08:52 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


जैव-विविधता संरक्षण की कार्य योजना बनेगी-सिंघार

भोपाल, 30 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के वन मंत्री उमंग सिंघार ने कहा है कि वन, वनवासी और प्रदेशवासियों की समन्वित सहभागिता से प्रदेश की जैव-विविधता संरक्षण कार्य योजना बनायी जायेगी।
श्री सिंघार ने कहा कि मध्यप्रदेश ने एक बार फिर बाघ गणना में देश को गौरवान्वित किया है। वर्ष 2006 में हुई पहली बाघ गणना में मध्यप्रदेश ने 300 बाघों के साथ देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। वर्ष 2018 में हुई चौथी बाघ गणना में भी प्रदेश ने 526 बाघों की संख्या के साथ सर्वप्रथम स्थान हासिल किया है। उन्होंने कहा कि बाघों का संरक्षण प्रदेश में वनवासियों की सहभागिता से किया जाता रहेगा।
विश्वकर्मा
वार्ता
image