Thursday, Apr 25 2024 | Time 15:30 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


सिंघार ने किया सर्विलांस सिस्टम का निरीक्षण

भोपाल, 30 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के वन मंत्री श्री उमंग सिंघार ने आज यहां मिंडोरा में स्थापित सर्विलांस सिस्टम का निरीक्षण किया।
यह सिस्टम रात-दिन बाघों पर नजर रखने के साथ आग, अतिक्रमण आदि का भी मैसेज तुरंत देता है। यहाँ लगे कैमरों से 200 वर्ग मीटर तक प्रत्यक्ष निगरानी होती है। यह कैमरे रात के अंधेरे में भी जानवरों का मूवमेंट, वन कटाई, मानव-वन्य-प्राणी द्वंद आदि से पहले ही आगाह करने में समर्थ है। इस सिस्टम से ही पता लगा कि भोपाल के आसपास 18 बाघ हैं।
श्री सिंघार ने 5 किलोमीटर अंदर जंगल में बाघों के मूवमेंट और दो दिन पहले की गई तेंदुए की रिकार्डिंग देखी। सिस्टम का कंट्रोल-रूम मिंडोरा में है, जबकि 4 कैमरे जंगल के अंदर हैं। ये कैमरे रात के अंधेरे, कोहरे और वर्षा में भी रिकार्डिंग करने में समर्थ हैं। जैसे ही सिस्टम भोपाल की ओर बाघ के मूवमेंट की सूचना देता है, वन विभाग वन्य-प्राणी-मानव द्वंद को रोकने के लिये सतर्क हो जाता है। अधिकारी मोबाइल के माध्यम से हर समय सिस्टम से जुड़े रहते हैं।
नाग
वार्ता
image