Thursday, Apr 25 2024 | Time 17:01 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


दूध और अन्य उत्पादों के सैंपल फेल, 16 पर होगी रासुका की कार्रवाई

भिंड, 31 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के भिंड जिले में नकली दूध का कारोबार करने वाले 16 कारोबारियों के प्रतिष्ठानों के नमूने अमानक पाए जाने पर अब उनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई होगी।
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी सतीश धाकड ने आज यहां बताया कि अभी 16 नकली दूध, मावा, पनीर बनाने वालों के सैंपल फेल होकर आए हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
वहीं कलेक्टर छोटे सिंह ने बताया कि नकली दूध और मावा का कारोबार रोकने के लिए प्रशासन सख्त कदम उठाएगा। ऐसे लोगों पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम में तो कार्रवाई की ही जाएगी, इसके अलावा रासुका की कार्रवाई की जाएगी।

कलेक्टर श्री सिंह ऐसे कारोबारियों की सूची तैयार करवा रहे हैं, जिनके दूध या मावा के सैंपल फेल होकर आए हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने सूची बनाना शुरू कर दी है।
जिले में एक साल में 107 सैंपल दूध-मावा और दूध से बने पदार्थों के लिए गए थे। इनमें से 28 सैंपल फेल हुए हैं।
सं गरिमा
वार्ता
image