Friday, Mar 29 2024 | Time 06:35 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


छत्तीसगढ़ ने नयी शिक्षा नीति पर सुझाव के लिए मांगा दो माह का अतिरिक्त समय

रायपुर 31 जुलाई(वार्ता)छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम ने केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ’’निशंक’’ को पत्र लिखकर नयी शिक्षा नीति पर सुझाव देने के लिए दो माह का अतिरिक्त समय प्रदान करने का अनुरोध किया है।
डॉ.सिंह ने मानव संसाधन विकास मंत्री को भेजे गए पत्र में कहा कि राज्य में शिक्षा की चुनौतियों एवं सुझावों को नयी शिक्षा नीति में सम्मिलित किया जाना आवश्यक है।शिक्षा की समस्त चुनौतियों को नयी शिक्षा नीति में सम्मिलित करने के लिए सर्व संबंधितों ने विचार-विमर्श उपरांत महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सुझाव दिए जाने के लिए अतिरिक्त समय प्रदान किए जाने की आवश्यकता पर अभिमत दिया है।
उन्होने पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि विद्यार्थियों के लिए गुणवत्तायुक्त शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए विगत वर्षों में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
साहू
वार्ता
image