Saturday, Apr 20 2024 | Time 10:56 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बुरहानपुर में ताप्ती नदी ऊफान पर ,हथ्‍ानूर बांध के 21 दरवाजे खुले

बुरहानपुर, 31 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश्‍ा के बुरहानपुर जिल में बारिश का दौर जारी है1लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर है। बुरहानपुर में ताप्ती नदी का जलस्तर उतार के बाद भी नदी खतरे के निशान से लगकर बह रही है1
नदी के उफान पर रहने से मध्यप्रदेश महाराष्ट् सीमा पर बना हथनूर बांध लबालब भर गया है1 नदी में बाढ के हालात को देखते हुए बांध के 41 में से 21 गेट ख्रोल दिए गए है1 बांध्‍ा से प्रति सेकंड 1140 क्यूबिक मीटर पानी की निकासी की जा रही है1 पिछली गर्मी में नदी के सूखने पर बांध भी सूख गया और पूरे बांध में ग्राद नजर आ रही थी1 इसकी पूर्ण भराव क्षमता 214 मीटर है। ताप्ती नदी खतरे के निशान के समीप है।
ताप्ती नदी की बाढ से गुजरात के सूरत को अधिक खतरा है। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई से निकली ताप्ती नदी महाराष्ट् से होते हुए गुजरात में खंभात की खाड़ी के समीप अरब सागर में मिलती है1
सं.व्यास
वार्ता
image