Thursday, Mar 28 2024 | Time 20:46 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कार्यपालन यंत्री तीन लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

इंदौर, 01 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) इंदौर में पदस्थ एक कार्यपालन यंत्री को विशेष पुलिस स्थापना शाखा लोकायुक्त ने तीन लाख रूपये की रिश्वत राशि लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
लोकायुक्त उपपुलिस अधीक्षक (डीएसपी) एस एस भदौरिया के अनुसार महू से जुलवानिया तक सड़क निर्माण करने वाली एक निजी फर्म के संचालक ने इस बारे में शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि उसे सड़क निर्माण के एवज में एमपी पीडब्ल्यूडी से 50 लाख रूपये का अंतिम देयक का भुगतान प्राप्त करना है। भुगतान के एवज में कार्यपालन यंत्री धर्मेन्द्र जायसवाल उससे तीन लाख रुपये रिश्वत राशि की मांग कर रहे है।
डीएसपी के अनुसार शिक़ायत जांच में सही पाये जाने पर कल देर रात आरोपी अधिकारी धर्मेन्द्र जायसवाल को शासकीय आवास पर फरियादी से रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया गया। लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण संशोधित अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।
सं गरिमा
वार्ता
image