Thursday, Apr 25 2024 | Time 15:07 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बांधवगढ़ में हमलावर बाघ टी-33 की तलाश

उमरिया 01 (वार्ता) मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ रिजर्व टाइगर के कल्लवाह बीड में शनिवार को जिस बाघ ने हमला कर एक मादा बाघ और उसके शावक को मार डाला था उस टी 33 बाघ की तलाश आज चौथे दिन भी जारी रही है।
बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के सूत्रों ने बताया कि कल्लवाह और उसके आसपास के क्षेत्रों में आज चौथे दिन भी टाइगर टी 33 की तलाश जारी रही। यह बाघ 28 जुलाई से लापता है। लापता होने से पहले इस बाघ ने एक बाघिन व उसके दो शावक पर हमला कर दिया था, जिसमें एक मादा बाघ और उसके एक नर शावक की मौत हो गई थी। दूसरा मादा शावक अपनी जान बचाने जंगल भाग गई थी जिसे सुरक्षित इनकोलाईजर में रख दिया गया है। यह मादा शावक बाघ 8 माह की है।
बांधवगढ़ नेशनल पार्क के प्रभारी उपसंचालक अनिल कुमार शुक्ला के अनुसार बाघ-टी 33 के पग मार्क के अनुसार तलाश की जा रही है इस सर्चिग कार्य में हाथियों को भी लगाया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि सर्चिग टीम को जल्द सफलता मिलेगी और वे बाघ टी 33 को ढूंढने में कामयाब होंगे।
सं नाग
वार्ता
image