Friday, Apr 19 2024 | Time 05:59 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


क्लस्टर्स विकास के लिये 10 जिलों के प्रस्ताव स्वीकृत

भोपाल, 01 अगस्त (वार्ता) भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय के क्लस्टर विकास कार्यक्रम की राज्य-स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी की बैठक उद्योग आयुक्त की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में प्रदेश के 10 जिलों बुरहानपुर, भोपाल, देवास, उज्जैन, गुना, रतलाम, अशोकनगर, सतना, दतिया एवं छतरपुर के क्लस्टर्स विकास के प्रस्तावों को सैद्धांतिक सहमति व्यक्त की गई।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रदेश में औद्योगिक अधोसंरचना विकास के राजगढ़, बालाघाट, खरगोन, बैतूल तथा भोपाल जिले के प्रस्ताव तथा सामान्य सुविधा केन्द्र के एक प्रस्ताव पर भारत सरकार ने सैद्धांतिक सहमति दी। प्रदेश में क्लस्टर्स विकास कार्यक्रम में सामान्य सुविधा केन्द्रों के 12 प्रस्ताव तैयार करने के लिए भी बैठक में सैद्धांतिक सहमति दी गई।
नाग
वार्ता
image