Friday, Apr 19 2024 | Time 16:16 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


परीक्षा परिणाम पर कम आने पर रोकी गई 125 प्राचार्यों की वेतनवृद्धि

रीवा, 01 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के रीवा संभागायुक्त डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने संभाग में हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2018-19 के परीक्षा परिणाम 30 प्रतिशत से भी कम होने पर संबंधित 125 शिक्षण संस्थाओं के प्राचार्यों की दो-दो वार्षिक वृद्धियाँ रोक दी हैं। इनमें रीवा जिले के 25, सतना के 29, सीधी के 41 और सिंगरौली जिले के 30 प्राचार्य शामिल है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार रीवा संभाग में 5 प्रतिशत तक परीक्षा परिणाम वाले स्कूलों में सीधी जिले के दो और सिंगरौली का एक शामिल है जबकि 6 से 10 प्रतिशत तक परिणाम वाले स्कूलों में रीवा का एक, सतना के दो, सीधी का एक तथा सिंगरौली के 4 स्कूल शामिल हैं। इसी प्रकार 11 से 15 प्रतिशत तक परीक्षा परिणाम वाले स्कूलों में रीवा के दो, सतना के 5, सीधी के 6 और सिंगरौली के 7 स्कूल शामिल हैं। जिन स्कूलों का परीक्षा परिणाम 16 से 20 प्रतिशत रहा है उनमें रीवा के 3, सतना के 2, सीधी के 9 और सिंगरौली 3 स्कूल शामिल हैं। रीवा के 7, सतना के 11, सीधी के 17 एवं सिंगरौली के 10 स्कूलों का परीक्षा परिणाम 21 से 25 प्रतिशत तक रहा है। इसी प्रकार 26 से 30 प्रतिशत परीक्षा परिणाम वाले स्कूलों में रीवा के 12, सतना के 9, सीधी के 6 तथा सिंगरौली के 5 स्कूल शामिल हैं।
नाग
वार्ता
image