Friday, Mar 29 2024 | Time 12:00 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


एनपीसीआई के सहयोग से वित्तीय अपराधों में लगाम लगाएगी साइबर पुलिस

भोपाल, 02 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित राज्य सायबर सेल भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के सहयोग से वित्तीय अपराधाें पर लगाम लगाने का प्रयास करेगा।
भोपाल सायबर सेल के अधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि राज्य सायबर क्राइम के विशेष पुलिस महानिदेशक पुरुषोत्तम शर्मा की पहल पर एनपीसीआई के अधिकारियों से संपर्क किया गया तथा परस्पर समन्वय स्थापित करने के लिए एक मीटिंग सायबर मुख्यालय भोपाल में कल आयोजित की गयी। बैठक में वर्तमान में हो रहे सायबर वित्तीय अपराधो की माॅडस आॅपरेंडी का विश्लेषण कर आवश्यक सूचनाआें जिनके माध्यम से इस तरह के अपराधों पर अंकुश लग सके तथा अपराधियाें को पकडा जा सके एवं अन्य सायबर अपराधों के रोकधाम संबंधी विषयों पर चर्चा की गयी।
बैठक के एनपीसीआई के अधिकारियो द्वारा सायबर क्राइम भोपाल को बेहतर समन्वय स्थापित कर सायबर अपराधों में हर संभव जानकारी उपलब्ध कराने के लिए आश्वाशित किया। इससे पुलिस को तत्काल वित्तीय संस्थाओं की जानकारी प्राप्त हो सकेगी तथा फ्राड की गयी राशि को आॅनलाईन फ्रीज किया जा सकेगा, जिससे फरियादी को राशि वापस दिलाई जा सकती है।
बघेल
वार्ता
image