Friday, Apr 19 2024 | Time 06:12 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


जनता, खाद्य पदार्थो में मिलावट की सूचना पु‍लिस को दें

भोपाल 02 अगस्‍त (वार्ता) पुलिस मुख्यालय की अपराध अनुसंधान शाखा ने कहा है कि खाद्य पदार्थो में मिलावट एवं अवैध मादक पदार्थो की बिक्री संबंधी गतिविधियों की सूचना पुलिस को देकर जिम्‍मेदार नागरिक होने का परिचय दें।
पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार अपराध अनुसंधान शाखा ने प्रदेशवासियों से आग्रह किया है कि यदि कोई व्‍यक्ति खाद्य पदार्थो में मिलावट व अवैध मादक पदार्थो की बिक्री आदि गतिविधियां संचालित कर रहा हो तो इसकी सूचना नजदीकी पुलिस थाने, कंट्रोल रूम, डायल-100 सेवा अथवा संबंधित जिले के पुलिस अधिकारियों को जरूर दें। खाद्य पदार्थो में मिलावट की वजह से फैल रही घातक बीमारियों एवं नशे की लत से आम जनता को आप सबकी सजगता से बचाया जा सकता है।
हाल ही मे सामने आई खाद्य सामग्री में मिलावट की घटनाओं को लेकर मध्‍यप्रदेश पुलिस भी पूरी तरह सजग एवं मुस्‍तैद है। सभी जिलों की पुलिस को इस संबंध में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
नाग
वार्ता
image