Thursday, Apr 25 2024 | Time 18:35 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश के 19 जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी

भोपाल, 02 अगस्त (वार्ता) मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में मध्यप्रदेश के 19 जिलों में कहीं-कहीं फिर भारी बारिश होने की चेतावनी दी है।
विभागीय प्रवक्ता के अनुसार गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, टीकमगढ़, पन्ना, सतना, रीवा, छतरपुर, सागर, सिवनी, बालाघाट, अनूपपुर, डिंडोरी, हरदा, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर एवं देवास जिलों में अगले 48 घंटो में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान कहीं-कहीं अति भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विज्ञान भोपाल केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक पी के साहा ने “यूनीवार्ता” को बताया कि आज सागर मलाजखंड एवं गुना में 40 मिमी, पचमढ़ी एवं रायसेन में 20 मिमी तथा ग्वालियर एवं मंडला में 10 मिमी वर्षा हुई है। पिछले चौबीस घंटों के दौरान भी उदयपुरा एवं नलखेड़ा में 70 मिमी, कोलारस, सुवासरा एवं कोतमा में 60 मिमी तथा आगर में 50 मिमी वर्षा हुई है।
इस बीच वायुमंडल में 1़ 5 किमी ऊंचाई पर एक द्रोणिका (मानसून ट्रफ लाइन) अनूपगढ़, नारनोल और आगरा होते हुए मध्यप्रदेश के नौगांव एवं सीधी तथा छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर होकर बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। तथा दक्षिणी उत्तर प्रदेश एवं आसपास के इलाके पर 0़ 9 किमी ऊपर एक चक्रवाती घेरा बन गया है, इससे पूर्वोत्तर मध्यप्रदेश में भी अच्छी बारिश होने के संकेत है।
राजधानी भोपाल में आज 8 मिमी वर्षा हुई। पिछले चौबीस घंटों में 37़ 3 मिमी वर्षा दर्ज की गई। भोपाल में एक जून से अब तक 801़ 5 मिमी वर्षा हो चुकी है जो सामान्य से 246़ 3 मिमी ज्यादा है।
अगले चौबीस घंटों के दौरान भी भोपाल समेत प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर वर्षा की बौछारें पड़ने की संभावना है।
व्यास नाग
वार्ता
image