Thursday, Apr 25 2024 | Time 22:36 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


सप्ताहांत की सुबह राजधानी भोपाल में फिर झमाझम

भोपाल, 03 अगस्त (वार्ता) अगस्त के पहले सप्ताहांत आज शनिवार की सुबह से मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल एक बार फिर झमाझम बारिश से तरबतर हो गई।
इसके पहले कल राजधानी भोपाल में बारिश का दौर रुक-रुक कर जारी रहा था, लेकिन आज सुबह से बादलों ने एक बार फिर अपना तेज रूप दिखाया और राजधानी के विभिन्न हिस्सों में जम कर बरसे।
इसी बीच मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में मध्यप्रदेश के 19 जिलों में कहीं-कहीं फिर भारी बारिश होने की चेतावनी दी है।
विभागीय प्रवक्ता के अनुसार गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, टीकमगढ़, पन्ना, सतना, रीवा, छतरपुर, सागर, सिवनी, बालाघाट, अनूपपुर, डिंडोरी, हरदा, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर एवं देवास जिलों में अगले 48 घंटों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान कहीं-कहीं अति भारी बारिश हो सकती है। राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर वर्षा की बौछारें पड़ने की संभावना है।
गरिमा
वार्ता
More News
दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

25 Apr 2024 | 7:50 PM

भोपाल, 25 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मध्यप्रदेश में शुक्रवार को छह संसदीय क्षेत्राें में सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच एक करोड़ 11 लाख 62 हजार से अधिक मतदाता 12,828 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। मतदान पूर्ण होने के साथ ही 80 प्रत्याशियों की किस्मत इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद हो जाएगी।

see more..
image