Thursday, Apr 25 2024 | Time 20:21 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मिलावटखोरों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज

मुरैना, 03 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में नकली दूध व अन्य खाद्य पदार्थ बनाने वाले डेयरी संचालकों और अवैध केमिकल विक्रेताओं सहित एक दर्जन लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामले दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपियों पर धोखाधड़ी और खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम की धाराओं में मामले दर्ज किए गए हैं।
सूत्रों ने बताया कि पिछले एक पखवाड़े में मध्यप्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा मुरैना जिले के अम्बाह, जौरा और मुरैना कस्बे में मारे गए छापों में भारी मात्रा में सिंथेटिक दूध, पनीर, मावा, घी और घातक केमिकल बरामद किए गए थे। उनके नमूने लेकर प्रयोगशाला में जांच के लिये भेजे गए। जिन डेयरी संचालकों के यहां के नमूने नकली निकले, उनके खिलाफ मामले दर्ज करने के लिये मुरैना कलेक्टर प्रियंका दास ने पुलिस अधीक्षक असित यादव को एक दर्जन लोगों की सूची भेजी थी।
उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने सूची के आधार पर पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।
सं गरिमा
वार्ता
image