Friday, Apr 19 2024 | Time 13:18 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मिलावटखोरों के विरुद्ध कार्रवाई स्वागत योग्य-तोमर

भोपाल, 03 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने मिलावटखोरों के विरुद्ध ग्वालियर जिला प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई को स्वागत योग्य बताया है।
श्री तोमर ने इस उपलब्धि के लिये कलेक्टर अनुराग चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीनकी सराहना की है। उन्होंने कहा कि मिलावटखोरों के विरूद्ध रासुका में की गई कार्रवाई प्रशंसनीय है। इससे मिलावट करने वालों को सबक मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मिलावट करने वालों के विरूद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है। प्रदेश में किसी भी मिलावटखोर को बख्शा नहीं जायेगा।
कलेक्टर ग्वालियर ने बताया कि उम्मेद सिंह रावत पुत्र हुकुम सिंह रावत थाना मोहना को सार्वजनिक व्यवस्था के अनुसरण के प्रतिकूल कार्य करने से रोकने के अभिप्राय से राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा-3 उपधारा-2 के अधीन निरूद्ध करने के आदेश जारी किए गए हैं।
नाग
वार्ता
image