Thursday, Apr 25 2024 | Time 19:19 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


प्रभारी मंत्री ने नागपंचमी के अवसर पर श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन करवाने के दिए निर्देश

उज्जैन, 03 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने धार्मिक नगरी में नागपंचमी एवं श्रावण सोमवार के संयोग के बीच देश के विभिन्न प्रांतो से यहां आने वाले दर्शनार्थियो के लिये सुगम दर्शन करवाने के निर्देश दिये हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार नागपंचमी पर्व 5 अगस्त को मनाया जाएगा और भगवान नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट 4 अगस्त की रात्रि 12:00 बजे विधि विधान से पूजन के बाद दर्शनार्थियों के लिए खोल दिए जाएंगे । इस दिन श्रावण सोमवार भी है इसलिए भगवान महाकाल के दर्शन के लिए भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे।
श्री वर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियो को निर्देश दिये हैं कि वे दर्शन की ऐसी प्रभावी व्यवस्था करें जिससे आम दर्शनार्थियों को किसी भी तरह से परेशानी न उठाना पड़े।
उन्होंने भगवान महाकालेश्वर के दर्शन एवं नागचंद्रेश्वर के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की अलग अलग लाइन लगाने को कहा है, ताकि दर्शनार्थियों को कम से कम समय में दर्शन का लाभ मिल सके।
सं.व्यास
वार्ता
image