Thursday, Apr 25 2024 | Time 16:53 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


झाबुआ में झमाझम बारिश, जनजीवन अस्त-व्यस्त

झाबुआ, 05 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल झाबुआ जिले में तेज बारिश ने पूरे जिले का जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है।
पिछले 24 घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते कई गांवों का सड़क संपर्क टूट गया है। इसके चलते बिजली, सड़क, टेलिफोन सभी के संपर्क टूट गये हैं। कई लोगों के घरों में पानी घुस गया है।
इस बीच पेटलावद तहसील के रामगढ और करडावद के बीच बह रही लाडकी नदी किनारे आज सुबह दो युवक शौच के लिये गये थे जिनमें से एक युवक भेरव सिंह नदी में बह गया जिसकी तलाश जारी है। पेटलावद नगर परिषद द्वारा नल जल योजना के लिये डाली गई पाईप लाईन तेज पानी के बहाव में बह गई है। जिससे लाखों रूपयों का नुकसान होने की खबर है।
पंम्पावती नदी में बाढ आ जाने से पेटलावद तहसील के रायपुरिया के समीप ग्राम तालावडा पाडा के नदी किनारे रहने वाले लोगों के मकानों में पानी घुस गया है।
झाबुआ कलेक्टर प्रबल सिपाह ने बताया कि पूरे जिले मेें प्रशासनिक अधिकारियों को अलर्ट पर रखा गया है।
जिले भर में भारी से भारी बारिश के कारण अनास, माही, पंम्पावती, पदमावती, नौगावा, मधुकन्या, लाडकी, सहित सारी नदी नाले उफान पर है। तमाम कुंए, बावडी, तालाब इस बारिश से लबालब भर गये है। जिले के अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों का सड़क संपर्क टूट गया है, कई रपटों पर पानी बह रहा है जिससे आवागमन अवरूद्व हो गया है।
भू अभिलेख कार्यालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक बारिश थांदला तहसील में 252.8 मिमी ,झाबुआ में 109 ,रामा में 118, पेटलावद में 38, रानापुर में 42, मेघनगर में 155 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
सं नाग
वार्ता
image