Wednesday, Apr 17 2024 | Time 03:58 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


छग के गरियाबंद में भूतेश्वर मंदिर में कांवरियों की भारी भीड़

गरियाबंद 05 अगस्त (वार्ता) छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में स्थित प्रसिद्ध स्वयंभू भूतेश्वर महादेव मंदिर में आज श्रावण माह के तीसरे सोमवार को जलाभिषेक करने के लिए हजारों कांवरियों की भीड़ उमड़ी।
प्रदेश के कोने-कोने से कांवरियों का जत्था पहुंचा, वैसे प्रति वर्ष श्रावण माह में दर्शनार्थ श्रद्धालुओं की भीड़ लगती है।
यह मंदिर जिला मुख्यालय से 3 किमी दूर ग्राम मरौदा में पहाड़ियों के बीच स्थित छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा माना जाता है। यह जमीन से लगभग 85 फीट ऊंचा व 105 फीट गोलाकार है। गांव के लोग बताते हैं कि पहले यह टीला छोटे रूप में था। धीरे-धीरे इसकी ऊंचाई एवं गोलाई बढ़ती जा रही है। शिवलिंग पर एक हल्की सी दरार भी है, जिसके कारण लोग इसे अर्धनारीश्वर का स्वरूप भी मानते हैं। यहां प्रतिदिन श्रद्धालुओं का आना जाना तो है वहीं श्रावण मास में विशेष पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है।
सं नाग
वार्ता
image