Friday, Apr 19 2024 | Time 06:36 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


सुकमा में छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट का किया घेराव

सुकमा, 07 अगस्त (वार्ता) छत्तीसगढ़ के सुकमा में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन औऱ ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन ने आज अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर कार्यालय का घेराव करते हुये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम सुकमा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
भारी बारिश के बीच करीब डेढ़ सौ की संख्या में छात्र रैली के माध्यम से आंदोलन किया गया। सुकमा के बाजार पारा से निकली रैली बस स्टैंड, राजवाड़ा होते हुये कलेक्टर कार्यालय पहुंची।
ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष महेश कुंजाम ने बताया कि सुकमा जिला अति पिछड़ा होने के साथ ही आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र भी है। इस क्षेत्र के विकास के लिए प्रति वर्ष करोड़ों रुपये का आवंटन शासन से प्राप्त हो रहा है। लेकिन क्षेत्र और जनता को विकास का मूल कार्य शिक्षा के क्षेत्र में स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार कोई कारगर उपाय नहीं किये जा रहे हैं। इसी के विरोध में यह प्रदर्शन किया गया है।
करीम बघेल
वार्ता
image