Friday, Apr 19 2024 | Time 11:00 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में बिजली दरों में इजाफा

भोपाल, 09 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने बिजली की दरों में सात फीसदी का इजाफा किया है।
आयोग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि विद्युत वितरण कंपनियों द्वारा विभिन्न श्रेणियों में विद्युत दर में 12.03 फीसदी इजाफे के प्रस्ताव के विरूद्ध सात फीसदी की वृद्धि स्वीकार की गई है। घरेलू और गैर घरेलू में ये इजाफा 5.1 और 4.9 फीसदी रखा गया है।
घरेलू उपभोक्ताओं में नया स्लैब अब 51 से 150 यूनिट के लिए लागू होगा।
आयोग की ओर से कहा गया है कि आरटीजीएस और एनईएफटी से किए गए बिल भुगतानों को भी ऑनलाइन भुगतान छूट की पात्रता होगी।
राज्य शासन द्वारा प्रदाय की जा रही सब्सिडी के फलस्वरूप 10 हॉर्स पॉवर तक के फ्लैट रेट कृषि उपभोक्ताओं को 700 रूपए प्रति हॉर्स पावर प्रति वर्ष की दर से भुगतान करना होगा।
गरिमा
वार्ता
image