Friday, Mar 29 2024 | Time 12:27 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बरगी बांध का गेट खुलने से रायसेन में नर्मदा किनारे बसे गांवों में मंडराया संकट

रायसेन, 09 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में नर्मदा नदी के किनारे बसे गांवों में बरगी बांध के गेट खुलने से नदी के लगातार बढ़ रहे जलस्तर के कारण संकट मंडराता जा रहा है, जिसको लेकर जिला प्रशासन ने तटीय क्षेत्रों में सतर्कता बढा दी है।
जिले की उदयपुरा तथा बरेली तहसील में नर्मदा नदी के किनारे बसे गांवों में बढ़ रहे संकट के चलते जिला प्रशासन ने नर्मदा के तटीय क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ा दी है। क्षेत्र के नदी नाले उफान पर होने के कारण मार्गों पर आवाजाही बंद हो गई है। पिछले चौबीस घंटे से अंचलों में बारिश का दौर जारी है।
वहीं, राष्ट्रीय राजमार्ग 12 से थालादिघावन तक बना प्रधानमंत्री सड़क के बीच बना रोहिया रपटा पर सुबह 8 फिट पानी होने से लगभग 12 गांव के लोगों का आवाजाही बंद रही। कई लोग दो दिनों से इस रोहिया रपटे पर पानी होने के कारण गांव वापिस नहीं आ सके है। ग्राम थालादिघावन से एक सप्ताह पहले आए तीर्थ यात्रा से वापिस आने वाले लोगों रोहिया नाले पर दो दिनों से रूके हुए है।
सं बघेल
वार्ता
image