Friday, Apr 19 2024 | Time 06:49 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


आदिवासी युवकों के साथ मारपीट में थाना प्रभारी सहित तीन आरक्षक निलंबित

अलीराजपुर, 10 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले मेें आदिवासी युवकों के साथ मारपीट के आरोप में नानपुर थाना प्रभारी सहित तीन आरक्षकों को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर नानपुर के पांच आदिवासी युवक फाटा डेम गये थे। वहां उनकी नानपुर पुलिस के साथ कुछ कहासुनी हो जाने से युवकों और पुलिस वालों के बीच विवाद हो गया। नानपुर पुलिस ने पांचों युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज कर युवकों को गिरप्तार कर लिया।
आज सुबह ये खबर फैलते ही बडी संख्या में आदिवासी युवक और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नानपुर थाने पर हंगामा किया। उन्होंने पुलिस पर युवकों के साथ रात भर थाने में अमानवीय व्यवहार करने का आरोप लगाया।
पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि प्रथमदृष्टतया जांच में कुछ तथ्य पता चलने पर थाना प्रभारी दिनेश चौगड़ और तीन आरक्षकों को निलंबित किया गया है। युवकों का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया जा रहा है।
सं गरिमा
वार्ता
image