Thursday, Apr 25 2024 | Time 09:48 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बच्चा चोरी के शक में राजस्थान के ग्रामीणों ने मध्यप्रदेश के आठ लोगों को किया पुलिस के हवाले

श्योपुर, 11 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले से राजस्थान की सीमा के खण्डार में जंगली सब्जी तोड़ने गए आठ लोगों को वहां के ग्रामीणों ने बच्चा चोरी के आरोप में पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
सभी को कल शाम छोड़ दिया गया।
खण्डार पुलिस के मुताबिक ग्राम गंडावर में जिले के श्योपुर कोतवाली क्षेत्र के मलपुरा गांव के 8 लोगों को ग्रामीण बच्चा चोरी के आरोप में पकड़कर लाए थे। आरोप है कि ग्रामीणों ने श्योपुर के सभी लोगों के साथ मारपीट भी की।
ग्रामीणों ने सभी आठ लोगों पर बच्चा चोरी की कोशिश करने का आरोप लगाया।
वहीं श्योपुर जिले के इन निवासियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस काे बताया कि वे सभी चम्बल नदी पार कर खेतों व बीहड़ों में लगने वाली जंगली ककोड़े की सब्जी तोड़ने गए थे। उनके पास टूटा हुआ करीब आधा क्विंटल ककोड़ा भी बरामद हुआ। इसके बाद इनको कल शाम छोड़ दिया गया।
सं गरिमा
वार्ता
More News
प्रधानमंत्री मोदी कल मुरैना प्रवास पर रहेंगे

प्रधानमंत्री मोदी कल मुरैना प्रवास पर रहेंगे

24 Apr 2024 | 9:17 PM

भोपाल, 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 25 अप्रैल को मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे मुरैना में जनसभा को संबोधित करेंगे।

see more..
image