Friday, Mar 29 2024 | Time 11:25 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


राजघाट बांध में पर्याप्त पानी आने से विद्युत उत्पादन प्रारंभ

अशोकनगर, 11 अगस्‍त (वार्ता) मध्‍यप्रदेश के अशोकनगर जिले की चंदेरी तहसील में स्थित राजघाट बांध पर आज से बिजली उत्‍पादन शुरू हो गया। पहले दिन बांध पर स्थित दो टर्बाइन यूनिट चालू कर 30 मेगावाट बिजली बनाई जा रही है, कल से तीसरी टर्बाइन यूनिट पर भी बिजली बनाना शुरू कर दिया जाएगा।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि तीनों टर्बाइन इकाईयों पर बिजली उत्‍पादन शुरू होने पर प्रतिदिन 10 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन होगा। बांध से बनने वाली बिजली बीना एवं पिछोर फीडर पर सप्लाई की जाएगी। मध्‍यप्रदेश एवं उत्‍तरप्रदेश सरकार की संयुक्त परियोजना राजघाट बांध से पेयजल एवं सिंचाई के साथ ही बिजली उत्‍पादन किया जाता है। राजघाट बांध पर 15-15 मेगावाट बिजली उत्पादन की तीन टर्बाइन यूनिट हैं।
बीते दिनों हुई अच्‍छी बारिश से बांध में पर्याप्त पानी आने के बाद राजघाट परियोजना प्रबंधन ने मध्‍यप्रदेश पावर जनरेशन कंपनी को पत्र लिखकर बिजली उत्पादन की अनुमति दे दी। टर्बाइन को तीन दिन तक ट्रायल पर चलाने के बाद पॉवर जनरेशन कंपनी द्वारा आज सुबह से दो टर्बाइन यूनिट पर बिजली उत्‍पादन शुरु कर दिया गया।
पॉवर जनरेशन कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि अभी तीसरी यूनिट चालू नहीं हो पाई है, सोमवार से तीसरी यूनिट भी चालू कर दी जाएगी। इससे तीनों यूनिटों से 45 मेगावाट बिजली बनना शुरु हो जाएगी और 24 घंटे में 10 लाख यूनिट बिजली बनेगी। अधिकारियों ने बताया कि बिजली उत्पादन के लिए प्रत्येक टर्बाइन को घुमाने के लिए दो हजार क्यूसेक पानी जरूरी रहता है। तीनों यूनिटों के लिए बांध से छह हजार क्यूसेक पानी दिया जाएगा।
राजघाट बांध का 371 मीटर भराव क्षमता जिसका जलस्तर अभी 368.95 मीटर है। बांध में कुल 77.66 टीएमसी पानी एकत्रित होता है, जिसमें से अब तक बांध में 63.187 टीएमसी पानी भरा हुआ है। हालांकि बेतवा में बहाव तेज रहने से बांध के लगातार 44 घंटे तक गेट खुले रहे, जिसमें पहले तीन और आधी रात को बढ़ाकर छह गेट खोल लिए गए। इसके बाद शनिवार सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक बांध के 10 गेट खुले रहे। वहीं रविवार को दोपहर के समय तीन गेट खुले थे, जिन्हें दोपहर ढ़ाई बजे बंद कर दिया।
राजघाट बांध परियोजना के एसडीओ वी एन शर्मा ने बताया कि बिजली उत्पादन कंपनी ने तीन दिन मशीनों को वार्मअप किया, इसके लिए बांध से पानी दिया गया और अब दो यूनिट चालू होने से चार हजार क्यूसेक पानी दिया जा रहा है। जैसे ही तीसरी यूनिट शुरु होगी तो बिजली कंपनी बांध से खुद ही छह हजार क्यूसेक पानी लेने लगेगी। दोपहर ढ़ाई बजे बांध के सभी गेट बंद कर दिए गए हैं।
सं बघेल
वार्ता
image