Friday, Mar 29 2024 | Time 16:46 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


इमरती देवी और सिसोदिया ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

गुना, 11 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश की महिला-बाल विकास मंत्री इमरती देवी और श्रम मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने आज गुना जिले के फतेहगढ़ में 'आपकी सरकार-आपके द्वार' शिविर में लोगों की समस्याएँ सुनी। इस मौके पर श्रम मंत्री ने कहा कि फतेहगढ़ में आईटीआई कॉलेज खुलेगा और बमोरी को राजस्व अनुविभाग बनाया जायेगा।
जिला प्रभारी मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने कहा कि बच्चों के पोषण-आहार को अवैध तरीके से बेचने और खरीदने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी। उन्होंने लोगों से कहा कि कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती करायें। उन्होंने कहा कि गुना को कुपोषण मुक्त जिला बनाना है। श्रीमती इमरती देवी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आँगनवाडियाँ रोज खुलना चाहिये।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष अर्चना चौहान और अन्य जन-प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
बघेल
वार्ता
image