Friday, Apr 19 2024 | Time 04:33 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


माचागोरा डेम में फंसे नौ लोगों को सुरक्षित निकाला

छिंदवाड़ा, 13 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के चौराई थाना क्षेत्र स्थित माचागोरा डेम में फंसे नौ लोगों को आज सुरक्षित निकाल लिया गया। सभी आसपास के गांव हैं, जो घूमने के लिए नाव लेकर गए, परन्तु लगातार बारिश से करवाचा नदी का जलस्तर बढ़ गया और सभी एक पेड़ पर चढ़ गये।
पुलिस सूत्रों के अनुसार काराघाट गाँव के पास माचागोरा डेम के बीच 09 लोग फंस गए। पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है। इसकी सूचना के बाद डायल 100 वाहन के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और बचाव दल ने सभी फंसे नौ लोगों को सुरक्षित निकाल लिया। बताया गया है कि सभी आसपास के गांव के रहने वाले हैं, जो घूमने के लिए नाव लेकर माचागोरा डेम में चले गए थे।
लगातार हो रही बारिश के चलते करवाजा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा, जिसके देखते हुए नाव सवार सभी नौ लोग एक पेड़ पर चढ़ गए। इसी बीच पुलिस को सूचना दी गयी और मौके पर पहुंची पुलिस के राहत एवं बचाव दल ने सभी को सुरक्षित निकाल लिया है।
सं बघेल
वार्ता
image