Thursday, Mar 28 2024 | Time 23:17 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


रिमझिम बारिश में आकर्षण का केन्द्र बना राजभवन

भोपाल, 13 अगस्त (वार्ता) भोपाल स्थित राजभवन आज से तीन दिन तक आमजन और बच्चों के अवलोकन के लिये खोला गया। पहले दिन ही रिमझिम बारिश के बावजूद लोग बड़ी संख्या में राजभवन पहुंचे। लोगों ने राजभवन परिसर के मार्ग में लगी चित्र-प्रदर्शनी को निहारते हुए परिसर का भ्रमण किया।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार राजभवन के दरबार हॉल, बैंक्‍वेट हॉल और आदिवासियों की कला-कृतियों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बिलियर्ड हॉल, जवाहर खंड, ओपन जिम, चिड़िया घर और पंचतंत्र उद्यान में बच्चों और युवाओं की ज्यादा उत्सुकता नजर आई। आमजन ने आकर्षक विद्युत साज-सज्जा और रंग-बिरंगी रोशनी का भरपूर आनंद लिया। राजभवन भ्रमण की स्मृतियों को चिर-स्थाई बनाने के लिए अनेक स्थलों पर सेल्फी लेने के लिए भी भीड़ जुटी। यह सिलसिला शाम 5 बजे से प्रारंभ होकर जारी रहा।
बघेल
वार्ता
image