Friday, Apr 19 2024 | Time 08:48 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


एक्सप्रेस-वे की गुणवत्ता की स्वतंत्र एजेंसी से जांच के निर्देश

रायपुर, 14 अगस्त (वार्ता) छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पूर्ववर्ती भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के कार्यकाल के दौरान बनी एक्सप्रेस-वे की गुणवत्ता की जांच स्वतंत्र एजेंसी से कराने के निर्देश दिए गए हैं।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार एक्सप्रेस-वे का निर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है। इसमें लाईटिंग आदि का काम होना शेष है। जिसके चलते राज्य सरकार ने आम लोगों के आवागमन के लिए एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन अभी तक नहीं किया गया है। इसके बावजूद एक्सप्रेस-वे में वाहनें चलना शुरू हो गए हैं। गुणवत्ताविहीन एक्सप्रेस-वे के निर्माण का मामला भी तब उजागर हुआ जब एक्सप्रेस-वे पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।
इसके बाद इस मामले की शिकायतें शासन तक पहुंची, जिसके बाद आज लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक्सप्रेस-वे की गुणवत्ता की जांच अधिकारियों से न कराकर स्वतंत्र एजेंसी से कराने के निर्देश दिए है।
लक्ष्मण बघेल
वार्ता
image