Friday, Mar 29 2024 | Time 11:04 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


सागर में बारिश से नदी नाले उफान पर, राहतगढ़ में छह इंच बारिश

सागर, 14 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड अंचल के सागर जिले में मेहरबान मानसून के चलते के चलते राहतगढ़ क्षेत्र में पिछले चौबीस घंटों के दौरान 6 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गयी। वहीं जिले भर में जारी वर्षा के दौरान के चलते नदी नाले उफान पर बह रहे हैं तथा कुछ क्षेत्रों से सड़क संपर्क भी टूट गया है।
जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते जैसीनगर क्षेत्र के कुछ घरों में पानी भर गया। वहीं, गढ़ाकोटा में साजली नदी उफान में होने के कारण पुल से पानी बह रहा है। साथ ही सागर का सुबह कुछ क्षेत्रों से संपर्क टूट भी गया था। इस बीच जिले में सबसे अधिक वर्षा राहतगढ़ में हुई, जहां छह इंच से अधिक पानी बरसा।
भू अभिलेख के अनुसार सागर जिले के सभी 12 वर्षामापी केंद्रों पर बारिश दर्ज की गई है। जिसमें सागर में बीते 24 घंटे में 81.2 मिमी, जैसीनगर में 104 मिमी, राहतगढ़ 152 मिमी, बीना में 133.4 मिमी, खुरई में 89 मिमी, बंडा में 81 मिमी, मालथौन में 35.8 मिमी, शाहगढ़ में 40 मिमी, गढ़ाकोटा 50 मिमी, रहली में 32 मिमी, देवरी में 23 मिमी और केसली में 20 मिमी दर्ज की गई है।
जिले में आज दिनांक तक राहतगढ़ में सर्वाधिक 922.2 मिमी जो कि लगभग 36 इंच के बराबर है। वहीं सागर में 808.2 दर्ज की गई है। पिछले दो दिनों से यहां सूर्य देवता के दर्शन भी नहीं हुए है।
सं बघेल
वार्ता
image