Thursday, Mar 28 2024 | Time 17:19 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


दिवस मध्यप्रदेश दो अंतिम भोपाल

श्री कमलनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य में ऋण माफी के दौरान पहले चरण में छानबीन के दौरान एक आश्चर्यजनक तथ्य सामने आया कि बड़ी संख्या में किसानों ने एक ही जमीन पर कई बैंकों से ऋण ले रखा था। इस कारण गहन छानबीन करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि सहकारी बैंकों ने छानबीन पूरी कर ली है और अन्य बैंकों की छानबीन जारी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना के अगले चरण में दो लाख रूपयों तक के सहकारी बैंकों के चालू ऋण माफ करने की कार्रवाई प्रारंभ की जा रही है। अन्य बैंकों की छानबीन पूरी होने पर उनकी भी ऋण माफी की कार्रवाई आगे की जाएगी। उन्होंने बताया कि सहकारी बैंकों की पूंजी की तरलता बढ़ाने के लिए तीन हजार करोड़ रूपए की योजना बनायी गयी है। इसमें से एक हजार करोड़ रूपए जारी किए जा चुके हैं।
श्री कमलनाथ ने अपनी सरकार की ओर से अभी तक उठाए गए कदमों और भविष्य की योजनाओं के संबंध में जानकारी दी और कहा कि निराश्रित गौवंश की देखरेख के लिए सरकार ने राज्य में पहली बार एक हजार गौशालाओं के निर्माण का कार्य अपने हाथ में लिया है।
इस मौके पर राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, गणमान्य नागरिक और अन्य लोग भी मौजूद थे।
प्रशांत
वार्ता
image