Friday, Apr 26 2024 | Time 03:48 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


जबलपुर के बरगी बांध के गेट खुलने से रायसेन में अलर्ट जारी

रायसेन, 15 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले स्थित बरगी बांध के कल रात से पंद्रह गेट खोले जाने के चलते रायसेन जिले में नर्मदा नदी के तटवर्तीय इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कल रात से बरगी डेम के 15 गेट खुले हुए हैं, जिसके चलते रायसेन जिले के नर्मदा तट के उदयपुरा और बरेली क्षेत्र में एलर्ट जारी किया गया है। इस क्षेत्र में नर्मदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ रहा है। बरगी डेम के कंट्रोल रूम अधिकारियों का कहना है कि कल रात बरगी डेम के 15 गेट डेढ़ मीटर तक खोले गए हैं, जिनसे 3450 क्यूसिक पानी प्रति सेकेंड निकल रहा है।
बताया गया है कि एक लाख 28 हजार 900 क्यूसिक पानी छोड़ा जाना है। जिस कारण वर्तमान जल स्तर से नर्मदा नदी का जल स्तर 5 से 6 मीटर तक बढ़ने की संभावना है। अचानक बढ़ने वाले जलस्तर को दृष्टिगत रखते हुए नर्मदा नदी के किनारे बसे ग्रामों में जिला प्रशासन द्वारा मुनादी भी कराई गई है।
सं बघेल
वार्ता
image