Thursday, Apr 25 2024 | Time 17:11 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बारिश के चलते प्रशासन की नदी-नाले के समीप नहीं जाने की अपील

विदिशा, 15 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के विदिशा में प्रशासन ने भारी बारिश के चलते आम नागरिकों से नदी नाले और तालाब आदि के समीप नहीं जाने की अपील की है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा ने जिले के सभी नागरिको से आग्रह किया है कि जिले में बहुत अधिक पानी गिरा रहा है। ऐसी स्थिति में आमजन पुलिया, नाला, तालाब, नदियों आदि के पास न पहुंचे। कई लोग सेल्फी के चक्कर में दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। भीड़ की वजह से राहत दल को भी अपने कार्य करने में असुविधा का सामना उठाना पड़ता है।
उंन्होने सभी से आग्रह किया है कि जहां पर दुर्घटना हो सकती है, ऐसे स्थानों पर ना जाए। कृपया सभी सहयोग बनाए एवं अपने आस पड़ोसी, दोस्तों, मित्रों को भी इस तरह की सलाह प्रदान करें। बारिश के दौरान कोई समस्या होने पर स्थानीय प्रशासन से सम्पर्क करने एवं समाधान न होने पर कलेक्टर को सीधे अवगत कराने की अपील की है।
सं बघेल
वार्ता
image