Friday, Mar 29 2024 | Time 16:05 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मुरैना में चंबल का जलस्तर दो मीटर घटा

मुरैना, 18 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना में चंबल नदी आज दो मीटर घटकर खतरे के निशान को छूते हुये बह रही है, जिससे चंबल के किनारे बसे लगभग 100 गांव के लोगों ने राहत की सांस ली है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार पिछले तीन दिनों में राजस्थान के कोटा बैराज बांध ओवर फ्लो होने से उसका तीन लाख क्यूसेक पानी चंबल नदी में छोड़े जाने से शनिवार को नदी खतरे के निशान 138 मीटर को पार करते हुये 140 मीटर पर बह रही थी। इससे मुरैना जिले के आधा दर्जन गांव बाढ़ के पानी से घिरकर टापू बन गए थे। गांव के लोगों को राहत और बचाव दल ने मोटरबोट की मदद से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया था। क्षेत्र के लगभग 100 गांव अलर्ट पर रखे गये थे। चंबल का जलस्तर घटने से गांव के लोगों को राहत मिली है।
सं विश्वकर्मा
वार्ता
image