Saturday, Apr 20 2024 | Time 15:33 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


भार्गव ने कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर सरकार को घेरा

भोपाल, 18 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता गोपाल भार्गव ने राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर आज सरकार पर हमला बोला है।
श्री भार्गव के कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में सतना जिले में तेरह वर्षीय बालक की अपहरण के बाद हत्या के मामले में कहा गया है कि पिछले छह माह में मासूम बच्चों के अपहरण और हत्या की यह तीसरी घटना है। इसके पहले भोपाल और सतना जिले में ही इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि पुलिस बच्चों के शव मिलने के कुछ ही घंटों बाद आरोपियों तक पहुंच जाती है। यह पुलिस और सरकार की असफलता काे दर्शाता है। यदि पुलिस समय रहते सक्रिय हो जाती तो शायद बच्चों की जान बचायी जा सकती थी।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जब से कांग्रेस ने सत्ता संभाली है, राज्य में अपराधों की संख्या बढ़ी है। अपराधियों में कानून का भय दिखायी नहीं दे रहा है।
प्रशांत
वार्ता
image