Tuesday, Apr 23 2024 | Time 20:48 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


पन्ना के हीरों का हुआ प्रदर्शन

पन्ना, 21 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में हीरों के प्रदर्शन में कंपनियों के प्रतिनिधियों ने हीरों का
तल्लीनता के साथ निरीक्षण किया।
कल हुए इस प्रदर्शन के दौरान कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने बताया कि प्रदर्शन में अवलोकन एवं अध्ययन हेतु हीरों के 11 बॉक्स रखे गये थे। इस प्रदर्शन में उथली हीरा खदानों से निकले 7 हीरे 24.32 कैरेट वजन वाले भी प्रदर्शित किए गए थे।
कलेक्टर श्री शर्मा ने बताया कि इन हीरों में 323 कैरेट वजन के जेम क्वालिटी वाले हीरे भी थे, जिनमें
सबसे बड़ा हीरा 18 कैरेट वजन का था। इतने बड़े स्तर पर हीरों का प्रदर्शन होने से यहां डायमण्ड पार्क व
हीरा कटिंग और पॉलिशिंग इकाई स्थापित करने की भूकिा तैयार हो गई है। उथली हीरा खदानों को संस्थागत स्वरूप प्रदान करने के संबंध में भी विशेषज्ञों से चर्चा हुई है। ऐसा होने पर उथली खदानों को लेकर जो विसंगतियां और नकारात्मक बातें दूर होंगी।
इसी दौरान प्रदेश शासन के खनिज सचिव नरेन्द्र सिंह परमार ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि वे इसी क्षेत्र से जुड़े हैं। उन्होंने ये भी कहा कि जिले की उथली हीरा खदानों से प्राप्त होने वाले 70 फीसदी हीरे चोरी होते हैं। फिर भी प्रतिमाह औसतन 500 कैरेट हीरे जमा होते हैं।
सं गरिमा
वार्ता
image