Wednesday, Apr 24 2024 | Time 12:24 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


प्रबल पटेल को उच्च न्यायालय से मिली जमानत

जबलपुर, 21 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में लगभग दो माह पहले मारपीट और अन्य धाराओं के मामले में गिरफ्तार केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के पुत्र प्रबल को राज्य उच्च न्यायालय ने जमानत प्रदान कर दी है।
उच्च न्यायालय के न्यायाधीश आर के श्रीवास्तव ने प्रबल पटेल की ओर से दायर जमानत याचिका पर सुनवायी के दौरान मंगलवार को जमानत प्रदान कर दी।
अभियोजन के अनुसार इसी वर्ष 17 जून को गोटेगांव में हिमांशु और राहुल राजपूत तथा कुछ अन्य लोगों के साथ प्रबल पटेल और उनके साथियों ने मारपीट की थी। आरोपियों ने पीड़ितों को बंधक बनाकर भी उनके साथ मारपीट की थी।
याचिकाकर्ता की तरफ से तर्क दिया गया कि आरोपी प्रबल 18 जून से न्यायिक अभिरक्षा में है और फरार होने की संभावना नहीं है। एकलपीठ ने सुनवाई के बाद याकिचाकर्ता को जमानत का लाभ प्रदान करने के निर्देश जारी किए।
सं प्रशांत
वार्ता
More News
कांग्रेस के डीएनए में है तुष्टिकरण एवं वोट बैंक की राजनीति-मोदी

कांग्रेस के डीएनए में है तुष्टिकरण एवं वोट बैंक की राजनीति-मोदी

23 Apr 2024 | 10:21 PM

सक्ती 23 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि तुष्टिकरण एवं वोटबैंक की राजनीति कांग्रेस के डीएनए में है और यही उसकी पहचान बन चुकी है।

see more..
image