Friday, Apr 19 2024 | Time 11:40 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


रेस्ट हाउस में तेंदुआ घुसा

पन्ना, 22 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में आज सुबह जंगल से निकलकर एक तेंदुआ अमानगंज स्थित रेस्ट हाउस में घुस गया।
इससे पूरे कस्बे में हड़कंप मच गया। कुछ लोग वहां फूल तोड़ने के लिए पहुंचे थे, जिन्होंने तेंदुए को देख कर शोर मचाया। इस पर तेंदुआ हमलावर हो गया। दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमानगंज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
तेंदुए की भागदौड़ का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
मामले की जानकारी मिलते ही पन्ना से टाइगर रिजर्व का बचाव दस्ता व वन अधिकारी मौके पर पहुंच गए। टाइगर रिजर्व के प्रशिक्षित हाथियों को भी रेस्ट हाउस में बुलाया गया है ताकि सुरक्षित तरीके से इस तेंदुए को यहां से वन क्षेत्र की ओर भगाया जा सके।
मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि रेस्ट हाउस परिसर में तेंदुआ कहीं छिपा बैठा है जो फिलहाल नजर नहीं आ रहा। दो हाथी पहुंच चुके हैं जबकि दो हाथी और बुलाए गए हैं। उनके पहुंचने पर रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया जाएगा। रेस्ट हाउस के मुख्य प्रवेश द्वार को पूरी तरह बंद कर दिया गया है ताकि भीड़ अंदर प्रवेश न करें।
सं गरिमा
वार्ता
image