Friday, Apr 26 2024 | Time 05:16 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


जलाशयों की निरंतर निगरानी की जाएं- कराडा

भोपाल, 22 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के जल संसाधन मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा ने कहा है कि प्रदेश के जलाशयों की निगरानी निरंतर की जाएं और जिन जलाशयों का पूर्ण भराव हो गया है, वहाँ समय-समय पर जल निकासी के ऐहतियाती कदम उठाए जाएं।
श्री कराड़ा ने निर्देश दिए हैं कि जलाशयों से जल निकासी की आवश्यकता निर्मित होने पर संबंधितों को पर्याप्त समय देते हुए सूचना अवश्य दी जाएं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के जल संसाधन विभाग एवं नर्मदा घाटी विकास विभाग की निगरानी वाले प्रदेश के प्रमुख जलाशयों में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 18 प्रतिशत अधिक जल भराव हुआ है। पिछले वर्ष 22 अगस्त तक प्रमुख जलाशयों में औसत 49 प्रतिशत जल भराव हुआ था जबकि इस वर्ष जलाशयों में जल भराव का औसत 67 प्रतिशत है। जबलपुर का बरगी जलाशय, गुना का गोपी किशन सागर पूरे भर चुके हैं। खंडवा का इंदिरा सागर जलाशय, होशंगाबाद का तवा जलाशय, छिंदवाड़ा का पेंच जलाशय, सागर का पगरा जलाशय, मंडला का थावर जलाशय, शिवपुरी का मड़ीखेड़ा जलाशय और धार का माही जलाशय में 90 प्रतिशत से अधिक जलभराव हुआ है।
विश्वकर्मा
वार्ता
image