Tuesday, Apr 23 2024 | Time 19:06 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


दो मादा अजगरों को बचाकर जंगल में छोड़ा गया

बड़वानी/खरगोन, 22 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के बड़वानी तथा खरगोन जिलों में 8 से अधिक फीट लंबे अजगरों को सुरक्षित बचाकर जंगलों में छोड़ा गया है।
खरगोन जिले के बड़वाह वन मंडल क्षेत्र के डिप्टी रेंजर कमल जोशी ने बताया कि बागोद निवासी होटल व्यवसायी हरिराम गुर्जर के घर के बाड़े में भूसे में छुपी मादा अजगर को सुरक्षित पकड़कर आज जंगल में छोड़ दिया गया।
उन्होंने बताया कि होटल व्यवसाई के घर अजगर होने की सूचना पर बड़वाह के वन्य प्राणी अभिरक्षक टोनी शर्मा के दल द्वारा इसे सुरक्षित पकड़ा गया और घने जंगलों में छोड़ दिया गया।
इसी तरह कल बड़वानी जिले के अंजड़ थाना क्षेत्र के सेगावा में सर्प रक्षक महेंद्र पाटीदार ने सालग राम पटेल के खेत में मजदूरों के घर घुसे मादा अजगर को सुरक्षित पकड़कर वन विभाग को सौंपा। बाद में उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।
सं प्रशांत
वार्ता
image