Friday, Apr 19 2024 | Time 12:07 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


अनुपस्थित शिक्षकों पर कठोर कार्यवाही करें- मोहन्ती

भोपाल, 22 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव एस.आर. मोहन्ती ने कहा है कि सरकारी दायित्वों में लापरवाही बरतने वाले और विद्यालयों में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर कठोर कार्यवाही की जायेगी।
मुख्य सचिव श्री मोहन्ती ने आज यहां मंत्रालय में मध्यप्रदेश समग्र शिक्षा अभियान की कार्यकारिणी समिति की बैठक में शालाओं में चल रहे विशेष कॉपी चेकिंग अभियान का भी कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शाला में पाँच से दस प्रतिशत विद्यार्थियों की कॉपियाँ प्रधानाध्यापक द्वारा चेक करने की व्यवस्था को शत-प्रतिशत लागू किया जाए।
उन्होंने कहा कि जिले की जिन शालाओं का दक्षता स्तर 90 प्रतिशत से अधिक है, उनकी उपलब्धियों का जिला स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए। संकुल स्तर पर पंजीकृत समितियाँ गठित कर शालाओं में सुधार कार्य तेजी से शुरू किया जाए।
विश्वकर्मा
वार्ता
image