Wednesday, Apr 24 2024 | Time 07:01 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


फिर भीगा मध्यप्रदेश, भोपाल में भी झमाझम

भोपाल, 23 अगस्त (वार्ता) पूर्वोत्तर मध्यप्रदेश और दक्षिण उत्तरप्रदेश के सटे हुए क्षेत्रों पर कम दबाव का क्षेत्र बने होने से मध्यप्रदेश के विभिन्न हिस्से इन दिनों फिर से बारिश से तरबतर हो रहे हैं।
स्थानीय मौसम केंद्र के मुताबिक आगामी 48 घंटों के दौरान श्योपुरकलां, शिवपुरी, गुना, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, बैतूल, सतना, रीवा, सिंगरौली, सीधी और शहडोल जिलों में अधिकांश स्थानों पर मध्यम के साथ साथ कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका है। प्रदेश के शेष हिस्सों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है।
इसके पहले कल दिन भर धूप खिली रहने के बाद देर रात राजधानी भोपाल में करीब आधे घंटे तक बादल जम कर बरसे। भोपाल शहर में पिछले 24 घंटे में 19.2 मिमी बारिश दर्ज हुई। इस दौरान रीवा में सर्वाधिक 43 मिमी बारिश हुई।
राजधानी में आज सुबह से भी बादलों का बरसना रुक-रुक कर जारी है।
गरिमा
वार्ता
image