Thursday, Apr 25 2024 | Time 19:08 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


अमृत योजना में 6459 करोड़ 78 लाख के कार्य स्वीकृत

भोपाल, 24 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के ओंकारेश्वर सहित 34 नगरों में अमृत योजना के तहत कुल 6459 करोड़ 78 लाख रूपये के कार्य स्वीकृत किये गये हैं।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने बताया कि योजना में वित्त वर्ष 2019-20 के लिये 2000 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस योजना में पेयजल के 2233 करोड़ 68 लाख रूपये, सीवरेज के 3598 करोड़ 59 लाख रूपये, नाला निर्माण के 228 करोड़ 20 लाख रूपये, हरित क्षेत्र विकास के 134 करोड़ 80 लाख रूपये के कार्य और शहरी परिवहन की 253 करोड़ 58 लाख रूपये लागत की योजनाएँ स्वीकृत की गयी हैं। सभी में कार्य प्रारंभ हो गया है।
हरित क्षेत्र एवं पार्क विकास के लिये 32 शहरों में 92 परियोजनाएँ स्वीकृत की गई हैं। इनमें से 14 शहरों की 32 परियोजनाएँ पूरी हो गयी हैं, शेष प्रगति पर हैं। स्टार्म वाटर एवं ड्रेन की 9 शहरों में 23 परियोजनाएँ और लोक परिवहन की 18 शहरों में 28 परियोजनाएँ स्वीकृत हैं।
विश्वकर्मा
वार्ता
image