Thursday, Apr 25 2024 | Time 20:18 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


सरकारी आवास में रुपए लेने का वीडियो वायरल, आरक्षक निलंबित

जबलपुर, 25 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में दो वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने वीडियो में दिख रहे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के खिलाफ जांच के निर्देश जारी करते हुए एक अन्य आरक्षक को निलंबित कर दिया है।
सोशल मीडिया पर एसडीओपी पाटन एस एन पाठक द्वारा अपने सरकारी निवास में एक रेत ठेकेदार व पुलिस आरक्षक से रूपये लेकर गिनने से जुड़े दो वीडियो वायरल हो रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कप्तान ने एसडीओपी के खिलाफ जांच के निर्देश जारी किये है। वीडियो में दिखाई दे रहे पुलिस आरक्षक को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है।

वीडियो में पुलिस आरक्षक डेविड जाट अपनी जेब से रूपये निकालकर एसडीओपी को देते हुए दिख रहा है। इसके बाद एसडीओपी अपनी डायरी से उसका मिलान करते हुए दिखाई दे रहे है। इस दौरान रेत ठेकादार भी समीप बैठे हुए था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर के नरवरिया ने बताया कि वीडियो में दिखने वाले पुलिस आरक्षक को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है। एसडीओपी एस एन पाठक के खिलाफ जांच के आदेश जारी किये है। जांच की जिम्मेदारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजीव उइके को सौंपी गयी है।
सं गरिमा
वार्ता
image