Friday, Apr 19 2024 | Time 19:55 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


तीन राज्यों के पुलिस अधिकारी ग्वालियर में जुटेंगे

ग्वालियर, 25 अगस्त (वार्ता) अंतरराज्यीय बदमाशों व डकैतों पर शिकंजा कसने के लिये मध्यप्रदेश , उत्तरप्रदेश और राजस्थान पुलिस अब नये तेवर के साथ मैदान में उतरेंगी।
इसके लिये तीनों राज्यों की पुलिस अपने सीमावर्ती जिलों की पुलिस से बेहतर समन्वय, सहयोग व सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिये सक्रिय भूमिका निभायेगी। इसी क्रम में ग्वालियर में आगामी 29 अगस्त को ग्वालियर-चंबल रेंज से लगे उत्तर प्रदेश, राजस्थान के विभिन्न जिलों व रेंज के आला अफसर आपस में विचार-विमर्श करेंगे।
बैठक ग्वालियर पुलिस महानिरीक्षक राजाबाबू सिंह की अध्यक्षता में संपन्न होगी।
ग्वालियर व चंबल रेंज में अब डकैतों की समस्या काफी कम हो गई है, लेकिन कई बार उत्तरप्रदेश व राजस्थान के डकैत और बदमाश मध्यप्रदेश में पनाह लेने राज्य में प्रवेश कर जाते हैं। इसलिये पुलिस के आला अफसर ग्वालियर में रणनीति तैयार करेंगे।
बैठक में ग्वालियर रेंज , चंबल रेंज, उत्तरप्रदेश के आगरा, इटावा, झांसी रेंज और राजस्थान के धौलपुर, बारां, भरतपुर व सवाई माधोपुर के पुलिस अधीक्षक, डीआईजी सहित आईजी भी शिरकत करेंगे।
सं गरिमा
वार्ता
image